मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' के सेट से एक वीडियो शेयर किया और अपने कैरेक्टर कुँवर महेंद्र प्रताप का परिचय दिया. वरुण, जो वर्तमान में बैंकॉक में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, उन्होंने एक मजेदार क्लिप साझा की. जिसमें कूल अंदाज में अभिनेता को स्टंट के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है.
वरुण वीडियो में बता रहे हैं कि वह साउथ-चाइना समुंदर में शूटिंग कर रहे हैं. उनके किरदार का नाम कुवंर महेंद्र प्रताप है और उन्हें शूटिंग के दौरान बहुत मजा रहा है. वरुण ने अपनी उंगलियों में पहनी अंगूठियों को दिखाते हुए कहा कि ये नकली हैं. इसके बाद वह बोट की नीचे लटक गए. यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई 'कुली नंबर 1' का रीमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा लीड रोल में थे. इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और रीमेक को भी वही निर्देशित कर रहे हैं.