मुंबई : कोरोना वायरस महामारी को लेकर दुनिया भर में जंग जारी है. भारत में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियां कोरोना के खिलाफ जंग में दिल खोलकर दान दे रही हैं. यह सिलसिला साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने शुरू किया था और अब बॉलीवुड के भी बड़े सितारे इस मुहीम में जुड़ने लगे हैं. इसी कड़ी में अब वरुण धवन ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट करने का फैसला किया है.
वरुण ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख डोनेट कर रहा हूं. हम इससे जरुर उबरेंगे. देश है तो हम हैं. उन्होंने इसके अलावा महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड को भी 25 लाख रुपए डोनेट किए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए डोनेट करता हूं. हम आपके साथ हैं सर.'
सिंगर गुरु रंधावा ने भी मदद करने का फैसला किया. गुरु रंधावा ने प्रधानमंत्री के राहत कोष में 20 लाख रुपये की राशि जमा करवाई है.
इस बात की जानकारी गुरु ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अपनी बचत से पीएम मोदी के राहत कोष में 20 लाख रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं. चलिए एक-दूसरे की मदद करें. मैंने अपने स्टेज शो और गानों के जरिए ये पैसा कमाया है, जिसके टिकट आप सभी ने खरीदे हैं, या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदे हैं. इसलिए यह मेरा योगदान है.'
पढ़ें- अक्षय कुमार ने 'पीएम केयर्स फंड' में दी 25 करोड़ की मदद, बोले - 'चलो जिंदगियां बचाएं'
बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा धनराशि 25 करोड़ रुपये इस खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम फंड में जमा करवाई थी. यही नहीं, बाहुबली फेम एक्टर प्रभास ने 4 करोड़, पवन कल्याण ने 2 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, अलु अर्जुन ने 25 लाख, राम चरण ने 70 लाख और रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये डोनेट किए. कमल हासन ने तो अपने घर को ही अस्पताल बनाने की पेशकश कर दी है.