दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वैदेही डोंगरे बनीं 'मिस इंडिया यूएसए 2021' - Vaidehi Dongre

मिशिगन की 25 वर्षीय वैदेही डोंगरे ने 'मिस इंडिया यूएसए 2021' का खिताब जीता है. वहीं, जॉर्जिया की अर्शी लालानी दूसरे नंबर पर रहीं. वैदेही ने मिशिगन विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है. वह एक बड़ी कंपनी में व्यवसाय विकास प्रबंधक के रूप में काम करती हैं.

वैदेही डोंगरे बनीं 'मिस इंडिया यूएसए 2021'
वैदेही डोंगरे बनीं 'मिस इंडिया यूएसए 2021'

By

Published : Jul 20, 2021, 10:20 AM IST

वाशिंगटन: मिशिगन की 25 वर्षीय वैदेही डोंगरे ने 'मिस इंडिया यूएसए 2021' का खिताब जीता है. वहीं, जॉर्जिया की अर्शी लालानी दूसरे नंबर पर रहीं. वैदेही ने मिशिगन विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है. वह एक बड़ी कंपनी में व्यवसाय विकास प्रबंधक के रूप में काम करती हैं.

वैदेही ने कहा, 'मैं अपने समाज पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहती हूं और महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता तथा साक्षरता के लिए काम करना चाहती हूं' वैदेही को उनके शानदार भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक के लिए 'मिस टैलेंटेड' का पुरस्कार भी दिया गया. वहीं, लालानी (20) ने अपने आत्मविश्वास और प्रस्तुति से सभी को चकित कर दिया और वह दूसरे नंबर पर रहीं. वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित रही हैं. उत्तरी कैरोलिना की मीरा कासारी प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रहीं.

ये भी पढ़ें :...तो इसलिए 'कुंद्रा' ने पहली पत्नी से तोड़ा था पवित्र रिश्ता

यह प्रतियोगिता सप्ताहांत में आयोजित की गई. मिस वर्ल्ड 1997 डायना हेडन, प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि और प्रमुख जज थीं. 30 राज्यों की 61 प्रतिभागियों ने तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं 'मिस इंडिया यूएसए' 'मिसेज इंडिया यूएसए' और 'मिस टीन इंडिया यूएसए' में हिस्सा लिया था. इन तीन श्रेणियों की विजेताओं को विश्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मुंबई जाने की टिकट भी दी गई है.

न्यूयॉर्क में जाने माने भारतवंशी अमेरिकी धर्मात्मा सरन और नीलम सरन ने लगभग 40 साल पहले 'वर्ल्डवाइड पेजेंट्स' के बैनर तले इसकी शुरुआत की थी.'मिस इंडिया यूएसए' भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details