दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माता-पिता और बहन के बिना अधूरा है मेरा जन्मदिन : वाणी कपूर - हैप्पी बर्थडे वाणी कपूर

वाणी कपूर आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर वह अपने परिवार से दूर हैं, ऐसे में उन्होंने कहा कि माता-पिता और बहन के बिना मेरा बर्थडे अधूरा है. लेकिन वीडियो कॉल के माध्यम से मैं अपने परिवार के साथ जुड़ी रहूंगी.

Vaani Kapoor turns 32, says birthdays are incomplete without family
माता-पिता और बहन के बिना अधूरा है मेरा जन्मदिन : वाणी कपूर

By

Published : Aug 23, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 12:24 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री वाणी कपूर रविवार को 32 साल की हो गईं. वहीं उनका कहना है कि उनका जन्मदिन उनके माता-पिता शिव और डिंपी कपूर और बहन नूपुर के बिना अधूरा है.

वाणी ने कहा, "मेरा जन्मदिन मेरे माता-पिता और मेरी बहन के बिना हमेशा अधूरा है. वे मेरी ताकत के स्तंभ हैं और मेरे जीवन की हर महत्वपूर्ण चीज का हिस्सा रहे हैं. इसलिए मैं इस साल उन्हें बहुत याद करुंगी. मुझे बस खुशी है कि वे सुरक्षित और स्वस्थ हैं और घर पर हैं. उम्मीद है कि अगला साल अलग हो, क्योंकि हमें साथ में वक्त बिताए काफी समय हो गया है."

वह अपने जन्मदिन पर वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिवार से जुड़ी रहेंगी.

वाणी ने कहा, "इस तरह के साल में किसी को भी खुशी और उत्साहभरे छोटे से पल के लिए भी संतोषी और आभारी होना पड़ता है और मैं खुशनसीब हूं कि वे मेरे जीवन में हैं. मेरे दोस्त भी जूम कॉल पर साथ आने की योजना बना रहे हैं, इसलिए हम एक साथ केक काट सकते हैं. परिस्थितियों को देखते हुए यह मजेदार होगा."

वर्कफ्रंट की बात करें तो, वाणी के पास अक्षय कुमार के साथ 'बेलबॉटम' के अलावा आयुष्मान खुराना के साथ भी एक फिल्म है.

पढ़ें : क्राइम के सीन को 'रीक्रिएट' करने सुशांत के फ्लैट पहुंची सीबीआई

वाणी ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'शमशेरा' की शूटिंग पूरी की है. इसमें रणबीर कपूर भी हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Aug 23, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details