मुंबई : अभिनेत्री वाणी कपूर रविवार को 32 साल की हो गईं. वहीं उनका कहना है कि उनका जन्मदिन उनके माता-पिता शिव और डिंपी कपूर और बहन नूपुर के बिना अधूरा है.
वाणी ने कहा, "मेरा जन्मदिन मेरे माता-पिता और मेरी बहन के बिना हमेशा अधूरा है. वे मेरी ताकत के स्तंभ हैं और मेरे जीवन की हर महत्वपूर्ण चीज का हिस्सा रहे हैं. इसलिए मैं इस साल उन्हें बहुत याद करुंगी. मुझे बस खुशी है कि वे सुरक्षित और स्वस्थ हैं और घर पर हैं. उम्मीद है कि अगला साल अलग हो, क्योंकि हमें साथ में वक्त बिताए काफी समय हो गया है."
वह अपने जन्मदिन पर वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिवार से जुड़ी रहेंगी.
वाणी ने कहा, "इस तरह के साल में किसी को भी खुशी और उत्साहभरे छोटे से पल के लिए भी संतोषी और आभारी होना पड़ता है और मैं खुशनसीब हूं कि वे मेरे जीवन में हैं. मेरे दोस्त भी जूम कॉल पर साथ आने की योजना बना रहे हैं, इसलिए हम एक साथ केक काट सकते हैं. परिस्थितियों को देखते हुए यह मजेदार होगा."