दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वाणी कपूर ने रणबीर कपूर को लेकर बोली ये बात, कहीं आलिया भट्ट बुरा ना मान जाए - Alia bhatt and vaani kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने रणबीर कपूर को लेकर ऐसी बात बोली है, जो एक्टर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को बुरी लग सकती है.

Vaani Kapoor
वाणी कपूर

By

Published : Feb 28, 2022, 5:25 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री वाणी कपूर ने फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अपनी जोड़ी के बारे में बात की है. एक्ट्रेस कहती हैं कि हम दोनों को बताया गया है कि हम एक बेहतरीन ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री साझा करते हैं. वाणी ने कहा कि रणबीर कपूर के साथ काम करना खुशी की बात है. वह एक निस्वार्थ अभिनेता भी हैं, जो क्रिएटिव रूप से हर तरह से सहयोग करते हैं.

'मुझे उनके साथ काम करने और नोट्स का आदान-प्रदान करने में बहुत मजा आया, मुझे लगता है कि रणबीर और मैंने फिल्म शमशेरा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, हम निश्चित रूप से स्क्रीन पर एक नई जोड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि लोग हमें एक साथ देखना पसंद करेंगे'.

वाणी को उम्मीद है कि रणबीर के साथ उनकी केमिस्ट्री पर बात की जाएगी. बता दें, फिल्म शमशेरा में रणबीर के कट्टर दुश्मन संजय दत्त बने हैं. संजय क्रूर, निर्दयी खलनायक और उनके तसलीम की भूमिका निभाएंगे. यशराज फिल्म्स 'शमशेरा' 22 जुलाई को हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

बता दें, आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर संग चर्चा में हैं. खबर है कि दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों लंबे समय से एक दूजे को डेट कर रहे हैं. वहीं, दोनों पहली बार पर्दे पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे.

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ एक्टर नागार्जुन भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : शाहिद कपूर ने खुद को दिया बर्थडे गिफ्ट, खरीदी इतने करोड़ की न्यू ब्रैंड लक्जरी कार

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details