दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लंबे ब्रेक के बाद फिर से काम शुरू करने को लेकर खुश हूं : वाणी कपूर - vaani Kapoor

वाणी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के कारण रोक दी गई थी. लेकिन अब इसके निर्माताओं ने तय किया है कि इसकी शूटिंग लंदन में की जाएगी. लंबे ब्रेक के बाद काम शुरु करने को लेकर वाणी बहुत खुश हैं.

vaani Kapoor says i am happy with work resuming after a long break
लंबे ब्रेक के बाद फिर से काम शुरू करने को लेकर खुश हूं : वाणी कपूर

By

Published : Jul 15, 2020, 10:05 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री वाणी कपूर की आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू होने वाली है. जिसको लेकर उनका कहना है कि लंबे ब्रेक के बाद फिर से काम शुरू करने को लेकर वह काफी खुश हैं.

वाणी ने कहा, "मैं ईमानदारी से कहूं तो लंबे ब्रेक के बाद काम फिर से शुरू होने को लेकर मैं बहुत खुश हूं. किसी को भी निश्चित रूप से अत्यधित सतर्क रहना होगा और सभी एहतियाती उपायों को ध्यान में रखना होगा, पर जो भी हो एक नई यात्रा शुरू करने को लेकर मैं रोमांचित महसूस कर रही हूं."

फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले स्टार अक्षय कुमार और निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने का निर्णय लिया है और इसे स्कॉटलैंड में फिल्माया जाएगा.

पहली बार अक्षय के साथ काम करने पर वाणी ने कहा, "वैसे, यह मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है. अक्षय सर के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. यह बहुत ही रोमांचक है और मैं वास्तव में एक खास अनुभव प्राप्त करने का इंतजार कर रही हूं."

फिल्म के लिए वाणी की तैयारी पूरी है और इसके साथ ही खबर है कि लंदन जाने वाले सभी कलाकारों और कर्मचारियों के वीजा इंटरव्यू भी पूरे हो चुके हैं. निर्माता इस फिल्म की शूटिंग को अगस्त के पहले सप्ताह से ही शुरू करने की तैयारी में हैं. फिल्म का लंदन में 45 दिन का शेड्यूल है जो एक बार शुरू होने के साथ ही सीधा फिल्म खत्म होने के साथ खत्म होगा.

पढ़ें : सुशांत संग तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुईं रिया, लोगों ने कहा-'सब ड्रामा है'

गौरतलब है कि, 'बेल बॉटम' फिल्म कुछ जासूसों की कहानी होने वाली है, जिसमें वाणी और अक्षय भी जासूसों के किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में अक्षय ने भी इस फिल्म की पूरी कास्ट की तस्वीर शेयर की थी. अक्षय और वाणी के साथ फिल्म में लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी अहम किरादरों में नजर आने वाली हैं.

यह फिल्म अगले साल दो अप्रैल को रिलीज करना तय किया गया है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details