दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वाणी कपूर के लिए मुश्किल है अपने एक फेवरेट कैरेक्टर को चुनना - वाणी कपूर के फिल्मों में किरदार

'शुद्ध देसी रोमांस' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर से जब उनकी कुछ फिल्मों में से अपना फेवरेट कैरेक्टर चुनने के लिए बोला गया तो उन्होंने कहा कि यह मुश्किल है. मैंने सभी फिल्मों के लिए पूरी मेहनत की है और अपने सभी किरदारों से प्यार किया है.

vaani kapoor on her favourite roles
वाणी कपूर के लिए मुश्किल है अपने एक फेवरेट कैरेक्टर को चुनना

By

Published : Jun 5, 2020, 11:38 AM IST

मुंबई : 'शुद्ध देसी रोमांस', 'बेफिक्रे' और 'वॉर' में से अपना पसंदीदा किरदार चुनना अभिनेत्री वाणी कपूर के लिए मुश्किल है.

वाणी ने 2013 में फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने तारा नाम की एक छोटी लड़की की भूमिका निभाई. वहीं 'बेफिक्रे' में, उन्होंने रणवीर सिंह के अपोजिट पर्शियन लड़की शायरा का रोल निभाया. एक्शन से भरपूर फिल्म 'वॉर' में वह चोट खाई महिला नैना बनीं.

जब आप उनसे पूछते हैं कि इन सभी में से कौन सा किरदार उनका पसंदीदा है तो वाणी ने मजेदार जवाब दिया.

वाणी ने आईएएनएस को बताया, "यह ऐसे किरदार हैं जिनमें मैंने अपना समय, ऊर्जा और बहुत सारी मेहनत लगाई है."

उन्होंने आगे कहा, "वह मेरे प्यार के परिश्रम हैं और अपने सभी शिशुओं में से एक को चुनना बहुत कठिन होगा. मैंने इन सभी पात्रों को व्यक्तिगत रूप से प्यार किया है और मेरी मेहनत और प्रयास दिए हैं."

वाणी अगली बार फिल्म 'शमशेरा' में दिखाई देंगी, जो कि 1800 के दशक को लेकर बनी है. यह फिल्म 'अग्निपथ' निर्माता करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित है. यह एक डकैत जनजाति के बारे में है जो अपने अधिकारों के लिए लड़ती है और देश की आजादी के लिए भी अंग्रेजों के खिलाफ है.

इसमें वह संजय दत्त और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगी. फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details