मुंबई : 'शुद्ध देसी रोमांस', 'बेफिक्रे' और 'वॉर' में से अपना पसंदीदा किरदार चुनना अभिनेत्री वाणी कपूर के लिए मुश्किल है.
वाणी ने 2013 में फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने तारा नाम की एक छोटी लड़की की भूमिका निभाई. वहीं 'बेफिक्रे' में, उन्होंने रणवीर सिंह के अपोजिट पर्शियन लड़की शायरा का रोल निभाया. एक्शन से भरपूर फिल्म 'वॉर' में वह चोट खाई महिला नैना बनीं.
जब आप उनसे पूछते हैं कि इन सभी में से कौन सा किरदार उनका पसंदीदा है तो वाणी ने मजेदार जवाब दिया.
वाणी ने आईएएनएस को बताया, "यह ऐसे किरदार हैं जिनमें मैंने अपना समय, ऊर्जा और बहुत सारी मेहनत लगाई है."