दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार को जीना चाहती हैं वाणी कपूर - ऋतिक रोशन

अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्मों में एक अभिनेत्री के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाना चाहती हैं. ऑनस्क्रीन वह कैसी दिखना चाहती हैं?... 'बेफिक्रे' की अभिनेत्री ने आईएएनएस से कहा, "अपनी आगामी फिल्मों में एक अभिनेत्री के रूप में बहुमुखी प्रतिभा दिखाना चाहती हूं.

सौ.इंस्टाग्राम.

By

Published : Feb 13, 2019, 5:02 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर अपने फैशनल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. बता दें कि वाणी का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्मों में एक अभिनेत्री के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाना चाहती हैं.

सौ.इंस्टाग्राम.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पूछा गया कि ऑनस्क्रीन वाणी कैसी दिखना चाहती हैं.....तो उन्होंने कहा- "मैं अपनी आगामी फिल्मों में एक अभिनेत्री के रूप में बहुमुखी प्रतिभा दिखाना चाहती हूं. मेरी आने वाली दोनों फिल्मों में चाहे वह 'शमशेरा' हो या फिर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ की एक फिल्म, दोनों फिल्मों की भूमिकाएं बिल्कुल अलग-अलग हैं और इन दोनों कहानियों की दुनिया अलग है."


वाणी ने आगे कहा- "कलाकार के रूप में, मैं ऑनस्क्रीन कई जीवन जीना चाहती हूं. इसलिए, मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे एक अलग अवतार में देख सकते हैं."


फिलहाल वाणी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के साथ-साथ विचार को भी बढ़ावा देती है. वाणी ने बताया- "ऐसा नहीं है कि प्लस साइज, स्किनी और मोटा-पतला होने से फिटनेस का कुछ लेना-देना नहीं है. शारीरिक शर्म बहुत नकारात्मक सोच है. यह आत्मविश्वास पर असर डालता है. इससे बिल्कुल भी प्रोत्साहित नहीं होना चाहिए, लेकिन मैं कहूंगी कि फिटनेस महत्वपूर्ण है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details