मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने काम की वजह से चारों तरफ चर्चा में चल रहे हैं. दरअसल सोनू लॉकडाउन में लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. अभी तक वह बहुत सारे लोगों को उनके घर पहुंचा भी चुके हैं.
अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार्टर्ड विमान द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को वापस उनके घर भेजने के लिए शनिवार के दिन सोनू को धन्यवाद दिया और उन्हें कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद पहाड़ी राज्य में आने के लिए आमंत्रित किया.
अपना आभार व्यक्त करने के लिए रावत ने सूद से फोन पर बात की.
त्रिवेंद्र सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "फिल्म अभिनेता सोनू सूद के मानवीय कृत्य के लिए उनका शुक्रिया अदा करने के लिए आज फोन पर बात की. उन्होंने और उन सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने सराहनीय काम किया है. जिन्होंने प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में वापस लौटने में मदद की है."