दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ओटीटी पर 'वर्जिन भानुप्रिया' को देखना थियेटर में देखने से कहीं कमतर नहीं : उर्वशी - उर्वशी रौतेला फिल्म वर्जिन भानुप्रिया

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने का अनुभव सिनेमाघरों में फिल्म देखने से कम नहीं होगा. उर्वशी ने कहा कि यह मेरे लिए एक वर्ल्ड प्रीमियर की तरह है. ज्यादा लोग इसे देखेंगे.

Urvashi Rautela Virgin Bhanupriya
Urvashi Rautela Virgin Bhanupriya

By

Published : May 25, 2020, 7:15 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला की 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की घोषणा करने वाली हालिया बॉलीवुड फिल्म है. वहीं उन्होंने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म देखने का अनुभव सिनेमाघरों में देखने से कम नहीं होगा.

उर्वशी ने आईएएनएस से कहा, "डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 'वर्जिन भानुप्रिया' देखने का अनुभव सिनेमाघरों में फिल्म देखने से कम नहीं होगा. यह रोमांचक है कि कम से कम फिल्म तैयार है और बहुत सारे लोग इसे देख सकेंगे. डिजिटल प्लेटफॉर्म या ओटीटी से बेहतर क्या है, जो दुनिया भर में 200 क्षेत्रों में उपलब्ध है, यह मेरे लिए एक वर्ल्ड प्रीमियर की तरह है. अधिक लोग इसे देखेंगे."

'वर्जिन भानुप्रिया' में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोल्ला भी हैं.

उर्वशी द्वारा निभाया गया किरदार भानुप्रिया एक कॉलेज जाने वाली रूढ़िवादी लड़की है, जो अपनी वर्जिनिटी खोने का फैसला करती है. वह सोचती है कि यह आज की दुनिया में सबसे आसान काम होना चाहिए. हालांकि, उसके सारे प्रयास व्यर्थ चले जाते हैं और एक भविष्य बताने वाले की भविष्यवाणी के अनुसार यह एक असंभव काम है, जो उसके जीवन में कभी नहीं होगा. उसके बाद क्या होता है, वही फिल्म में बताया गया है.

अजय लोहान के निर्देशन में बनी फिल्म को हनवंत खत्री और ललित कीरी द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details