दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

उर्वशी रौतेला ने खत्म की 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक की शूटिंग - उर्वशी रौतेला फिल्म शूटिंग खत्म

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग मंगलवार को खत्म की. ये तमिल सुपरहिट 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक है. उर्वशी ने वाराणसी शहर में बोटिंग का अनुभव शेयर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.

Urvashi Rautela wraps up shoot for Hindi remake of Thiruttu Payale 2
Urvashi Rautela wraps up shoot for Hindi remake of Thiruttu Payale 2

By

Published : Dec 31, 2019, 8:58 PM IST

मुंबईः उर्वशी रौतेला ने अपनी आने वाली फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक की शूटिंग खत्म कर ली है, जो कि 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्म है.

उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर करते हुए फैंस के लिए खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह वाराणसी में गंगा की लहरों के बीच बोटिंग का मजा लेते हुए दिखाई दे रही हैं. सुसी गणेशन ने फिल्म को निर्देशित किया है और इसे वाराणसी में फिल्माया गया है.

उर्वशी ने लिखा, 'मेरे पास मुश्किल से मुश्किल रोल लेकर आओ और मैं उसे करूंगी! फिल्म की शूटिंग खत्म!! मैं 'पागलपंती' के बाद इस खास सफर के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूं, जो कि तमिल सुपरहिट फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2' का हिंदी रीमेक है जिसमें मेरे साथ दो हीरो विनीत कुमार और अक्षय ओबेरॉय भी हैं और सुसी गणेशन ने इसका निर्देशन किया है.'

उर्वशी ने फिल्म में अपने रोल के बारे में भी बताया जिसमें वह सीधी-सादी लड़की के अवतार में नजर आएंगी. अभिनेत्री ने जिक्र किया, 'यह दूसरी बार होगा जब मैं आम लड़की के अवतार में नजर आउंगी, एक सीधी-सादी लड़की जो कि आपके घर के बगल में रहती है और सोशल मीडिया को लेकर क्रेजी है.

पढ़ें- FLASHBACK 2019: टीवी-सिनेमा पर भारी पड़े OTT प्लेटफॉर्म्स?

उन्होंने बताया कि लोग मुझे बिलकुल नए अवतार में देखेंगे और मैं इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं.

25 वर्षीय अभिनेत्री ने बाद में बताया कि उन्हें चैलेंजिंग रोल्स करने में कोई दिक्कत नहीं है, वह बस अपना बेस्ट देना चाहती हैं चाहे जो भी हो.

इंस्टाग्राम पोस्ट में उर्वशी ने आगे लिखा, 'जो भी सबसे मुश्किल रोल है, मुझे बताओ मैं करूंगी. मैं अपने सभी कैरेक्टर्स में एक रियल टच देना चाहती हूं... कभी नहीं सोचा था कि यह शुद्ध, ईमानदार, एडवेंचर से भरपूर और यादगार होगा. आप लोगों के देखने का इंतजार नहीं कर सकती. #लव #उर्वशी रौतेला.'

फिल्म में, उर्वशी रौतेला को विनीत कुमार की लेडीलव के रूप में दिखाया गया है. फिल्म में 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फेम एक्टर अक्षय ओबेरॉय नेगेटिव रोल में हैं.इनपुट्- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details