हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उर्वशी का जन्म 25 फरवरी 1994 को कोटद्वार (उत्तराखंड) में हुआ. उर्वशी ने बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल स्टारर फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उर्वशी बॉलीवुड में अपनी पाक और मिल्की ब्यूटी के लिए मशहूर हैं. बर्थडे पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं. एक्ट्रेस ने जन्मदिन की बधाई देने पर तोहफे के रूप में अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस का धन्यवाद भी किया है.
उर्वशी ने वीडियो और तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन पर मिलने वाली बधाई को स्वीकार करते हुए फैंस का तह दिल से शुक्रिया अदा किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, 'जन्मदिन की बधाई के आप सभी का दिल से शुक्रिया'.
इसके अलावा उर्वशी ने एक लंबा नोट भी अपने पोस्ट में लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'यह एक खूबसूरत दिन है, यह एक बहुत यादगार पल है कि मेरी जिंदगी में इतनी खूबसूरती के लिए मैं कितनी आभारी हूं, इस एहसास का हिस्सा होने के लिए धन्यवाद, मैं अपने सभी फैंस, दोस्त और परिजनों को धन्यवाद कहती हूं, जिन्होंने मुझे खास दिन पर याद किया, मेरे सभी दोस्तों को विशेष धन्यवाद, जो मौजूदा समय में ग्लोबट्रोटिंग कर रहे हैं, जो अभी भी प्रयास कर रहे हैं, मुझे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, फ्रांस, मॉरीशस, कोलंबिया और कनाडा से बधाई संदेश मिले! आप सभी को प्यार'.