दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

उर्वशी ने 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक के लिए शुरु की डबिंग - thiruttu payale 2 hindi remake

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रिमेक के लिए डबिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म के हिंदी रीमेक में उर्वशी रौतेला, अभिनेता विनीत कुमार सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

urvashi rautela started dubbing for thiruttu payale 2 hindi remake
urvashi rautela started dubbing for thiruttu payale 2 hindi remake

By

Published : Sep 16, 2020, 6:02 PM IST

मुंबई : सुसी गणेशन के निर्देशन में बनी फिल्म'थिरुत्तु प्याले 2'साल 2017 में रिलीज़ हुई थी.

जिसमें बॉबी सिम्हा, प्रसन्ना और अमला पॉल ने अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म के हिंदी रीमेक में उर्वशी रौतेला, अभिनेता विनीत कुमार सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

जिसकी शूटिंग वाराणसी और लखनऊ में अब तक बड़े पैमाने पर की जा चुकी है.

अब हाल ही में उर्वशी ने इस हिट फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए डबिंग शुरू कर दी है और उनका कहना है कि वह इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.

डबिंग करती हुई उर्वशी रौतेला

बता दें, उर्वशी रौतेला ने हाल ही में हैदराबाद में 'ब्लैक रोज' के लिए अपनी शूटिंग पूरी की है, जिसे संपत नंदी द्वारा निर्देशित किया गया है.

उर्वशी रौतेला

अभिनेत्री ने इससे पहले कन्नड़ फिल्म में भी काम किया है, जिसका शीर्षक 'श्री एयरवटा' है.

पढ़ें : बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी 'मट्टो की साइकिल'

पिछली बार उन्हें एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में देखा गया था. गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह के साथ इस फिल्म में उर्वशी ने खूब धमाल मचाया था.

वर्जिन भानुप्रिया में उर्वशी रौतेला

ABOUT THE AUTHOR

...view details