मुंबई: अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट साझा कर बताया है कि उनका बॉयफ्रेंड 'फरवरी 30' के जैसा है.
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक पिंक स्वेटशर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर के साथ वह लिखती हैं, "मेरा बॉयफ्रेंड फरवरी 30 के जैसा है. उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है."
इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, "'वर्जिन भानुप्रिया' को 16 जुलाई को प्रसारित किया जाएगा. ट्रेलर को आपके दिए प्यार की वजह से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. सभी को प्यार."