मुंबईः उर्वशी रौतेला ने कुछ ही देर पहले अपने फेसबुक पर नया पोस्ट साझा किया है जिससे पता चलता है कि वह वापस आ गई हैं.
अभिनेत्री ने हालिया एफबी पोस्ट में लिखा, 'थैंक्यू सो मच फेसबुक और आप सबका भी. मैं फाइनली वापस आ गई हूं.'
अभिनेत्री के इस पोस्ट को अब तक 3.1 हजार लोग पसंद कर चुके हैं. फैंस ने खुले दिल से उर्वशी की वापसी पर उनका अभिवाद किया.
हालांकि फेसबुक पर वापसी के बारे में उन्होंने अभी तक कोई भी अपडेट साझा नहीं किया है, और न ही इंस्टाग्राम पर.
बता दें कि बीती रात उन्होंने ट्विटर पर जानकारी साझा की ती कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है प्लीज किसी भी मैसेज और पोस्ट का जवाब न दें यह मेरी टीम या मेरे द्वारा नहीं किया जा रहा है. @Facebook @facebookapp.'
पढ़ें- उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक, ट्विटर पर दी जानकारी
इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें जानकारी दी थी कि उनकी शिकायत पर साइबर सेल काम कर रहा है.