दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

उर्वशी ने की फेसबुक पर वापसी, अकाउंट हुआ था हैक - उर्वशी रौतेला एफबी हैक अपडेट

फेसबुक अकाउंट हैक होने के कई घंटों बाद उर्वशी रौतेला दोबारा फेसबुक पर वापस आ गई हैं, अभिनेत्री ने नया पोस्ट साझा करके इसकी जानकारी दी.

ETVbharat
उर्वशी ने की फेसबुक पर वापसी, अकाउंट हुआ था हैक

By

Published : Apr 25, 2020, 3:32 PM IST

मुंबईः उर्वशी रौतेला ने कुछ ही देर पहले अपने फेसबुक पर नया पोस्ट साझा किया है जिससे पता चलता है कि वह वापस आ गई हैं.

अभिनेत्री ने हालिया एफबी पोस्ट में लिखा, 'थैंक्यू सो मच फेसबुक और आप सबका भी. मैं फाइनली वापस आ गई हूं.'

अभिनेत्री के इस पोस्ट को अब तक 3.1 हजार लोग पसंद कर चुके हैं. फैंस ने खुले दिल से उर्वशी की वापसी पर उनका अभिवाद किया.

हालांकि फेसबुक पर वापसी के बारे में उन्होंने अभी तक कोई भी अपडेट साझा नहीं किया है, और न ही इंस्टाग्राम पर.

बता दें कि बीती रात उन्होंने ट्विटर पर जानकारी साझा की ती कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है प्लीज किसी भी मैसेज और पोस्ट का जवाब न दें यह मेरी टीम या मेरे द्वारा नहीं किया जा रहा है. @Facebook @facebookapp.'

पढ़ें- उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक, ट्विटर पर दी जानकारी

इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें जानकारी दी थी कि उनकी शिकायत पर साइबर सेल काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details