मुंबईः लॉकडाउन के इस दौर में फैंस का लगातार मनोरंजन करने वालीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपना हॉट अवतार सोशल मीडिया पर साझा किया है लेकिन इस बार उनके साथ राधिका आप्टे ने भी बिकनी फोटो शेयर करके कहा कि लॉकडाउन उन्हें खूब भा रहा है.
उर्वशी रौतेला का एक वीडियो जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है इसमें वह बीच पर समुद्र के अंदर स्मिवसूट पहने वालीबॉल खेल रही हैं. अभिनेत्री ने वाइट और ग्रीन बीच अटायर पहना हुआ है. और वह समुद्र में खड़े होकर वालीबॉल को मारती हैं जो दूर जाकर रेत के किनारे पर गिरता है.
अभिनेत्री के इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके कैप्शन में उर्वशी ने लिखा, 'बीच.... वॉलीबॉलः आदमियों द्वारा खोजा गया, महिलाओं द्वारा बेहतर बनाया गया.' उछालो और मारो, इसी तरह से हमें पसंद है.' #लव #उर्वशीरौतेला #बीच #वालीबॉल.'
इस वीडियो पर फैंस के प्यारे कमेंट्स के बीच अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की भी तारीफ थी.