हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला 25 फरवरी को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का पूरा प्लान भी बता दिया है. उर्वशी ने बताया है कि उनके पेरेंट्स इस दिन उनके लिए खास तरह का इंतजाम करते हैं और इसलिए वह बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मालदीव में हैं. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि उर्वशी यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमले में बाल-बाल बची हैं.
जी हां, दरअसल, बीते कुछ दिनों से उर्वशी यूक्रेन में अपनी तमिल डेब्यू फिल्म 'द लेजेंड' की शूटिंग कर रही थीं. वहीं, रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर मिसाइल बरसाना शुरू कर दिया. गनीमत रही कि एक्ट्रेस हमले से पहले ही वहां से मालदीव बर्थडे मनाने आ गई थीं. एक्ट्रेस ने यूक्रेन से दो वीडियो भी शेयर किये थे. उर्वशी के मालदीव आने का कारण है एक्ट्रेस का प्री प्लान बर्थडे. उर्वशी मालदीव में अपने दोस्तों और परिवार संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने यूक्रेन से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' का हिट डायलॉग बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस यूक्रेन की सड़कों पर टहलती दिख रही हैं. उर्वशी रौतेला ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'शूटिंग से पहले टहलकर फ्रेश हवा लेना और न्यूज और फोन से दूर रहने से बेहतर कुछ नहीं है. हर जीवन अहम है. प्रकृति मां की तरह बनो और बिना शर्त से सभी से प्यार करो.'