दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मीत ब्रोज के नए गाने 'माय चन्ना वे' में उर्वशी रौतेला आएंगी नजर - urvashi in meet bros song

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला म्यूजिक कंपोजर्स मीत ब्रोज के नए गाने 'माय चन्ना वे' में फीचर होने पर काफी उत्सुक हैं, गाने में अभिनेत्री का देसी लुक दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा.

ETVbharat
मीत ब्रोज के नए गाने 'माय चन्ना वे' में उर्वशी रौतेला आएंगी नजर

By

Published : Jan 13, 2020, 8:46 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला अब आने वाले नए गाने 'माय चन्ना वे' में नजर आने वाली हैं, माय चन्ना वे मीत ब्रोज द्वारा निर्मित पंजाबी डांस नंबर है जिसमें ज्योतिका तांगड़ी भी शामिल हैं.

उर्वशी ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में कहा, 'मैं इस गाने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं, इस गाने में मेरे फैंस मुझे देसी लुक में देखेंगे. यह मीत ब्रोज का मजेदार डांस सॉन्ग है, और दर्शकों को कोरियोग्राफी भी पसंद आएगी. शबीना ने स्टेप्स को बहुत आसान रखा है ताकि हर कोई इसकी कॉपी कर पाए.'

गाने को कोरियोग्रफर किया गया है 'प्रेम रतन धन पायो' और 'हुड़ हुड़ दबंग' सॉन्ग फेम कोरियोग्राफर शबीना खान ने.

पढ़ें- 'छपाक' : उत्तराखंड सरकार एसिड अटैक सर्वाइवर्स को देगी पेंशन, मेघना हुईं खुश

उर्वशी और मीत ब्रोज का यह कोलैबोरेशन पहली बार नहीं है. इससे पहले भी अभिनेत्री ने 'गल बन गई' म्यूजिक वीडियो में कंपोजर्स के साथ काम किया था.

फिल्म फ्रंट पर अभिनेत्री अब आने वाली तमिल सुपरहिट फिल्म 'थिरूत्तू पायाले-2' के हिंदी रीमेक में अभिनेता विनीत कुमार और डेब्यू आर्टिस्ट अक्षय ओबेरॉय के साथ नजर आएंगी.

इनपुट- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details