मुंबईः उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है, और अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए मुंबई पुलिस को तलब किया. अभिनेत्री ने फैंस को चेतावनी भी दी कि फेसबुक अकाउंट पर न तो पोस्ट करें और न ही किसी पोस्ट का जवाब दें.
अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है प्लीज किसी भी मैसेज और पोस्ट का जवाब न दें यह मेरी टीम या मेरे द्वारा नहीं किया जा रहा है. @Facebook @facebookapp.'
उर्वशी को अपना अकाउंट हैक होने का तब पता चला जब पिछली कुछ पोस्ट में अश्लील कंटेंट साझा किए गए, जो कि अकाउंट से ही बनाए गए थे.
मुंबई पुलिस ने उर्वशी को जानकारी दी कि साइबर सेल ने इस पर काम करना शुरू कर दिया, पुलिस के पास इसकी शिकायत भी दर्ज हो चुकी है.