मुंबईः अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में 5 करोड़ रूपये का योगदान दिया. अभिनेत्री ने कहा कि हमें एकजुट होने की जरूरत है और कोई भी डोनेशन छोटा नहीं होता.
हाल ही में, उर्वशी ने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वह वर्चुअल डांस मास्टरक्लास का आयोजन कराने जा रही हैं. उनका सेशन उन सभी के लिए फ्री में था जो अपना वजन घटाना चाहते हैं और डांस सीखना चाहते हैं. सेशन में, वह जुंबा, टबाटा और लैटिन डांस सीखा रही हैं. डांस मास्टरक्लास के जरिए वह टिकटॉक पर 18 मिलियन लोगों से जुड़ीं, और उन्हें 5 करोड़ रूपये की रकम मिली, जिसे उन्होंने डोनेट कर दिया है.
उर्वशी ने कहा, 'मैं सभी की शुक्रगुजार हूं, जो भी वे कर रहे हैं, सिर्फ एक्टर्स, राजनेता, संगीतकार और प्रोफेशन एथलीट ही नहीं, लेकिन आम लोग भी, क्योंकि इसमें हम सब साथ हैं और हमें एक-दूसरे को सपोर्ट करने जरूरत है, और हां कोई भी डोनेशन छोटा नहीं होता, और एक साथ मिलकर हम इसे हरा सकते हैं.'