मुंबई : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आजकल हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन के ऑनलाइन मास्टर क्लास में भाग ले रही हैं.
उर्वशी ने आईएएनएस से कहा, "इस महामारी ने मुझे खुद को और एक्सप्लोर करने की सीख दी है और अब मैं नताली पोर्टमैन से एक ऑनलाइन मास्टर क्लास ले रही हूं, वह ऑस्कर विजेता अभिनेत्री हैं और वह मेरी पसंदीदा फिल्में 'ब्लैक स्वान' और 'जैकी' का हिस्सा थी."
उर्वशी ने आगे कहा, "यह पहली बार है, जब कक्षा में पहली महिला है. यहां असीमित पहुंच है. वह अपने 25 साल के लंबे करियर से अपने सभी अनुभव, अपनी सारी जानकारियां देने वाली हैं."