दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक को लेकर पॉजीटिव हैं उर्वशी रौतेला - थिरुत्तु प्याले 2 हिंदी रीमेक उर्वशी रौतेला

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला तमिल की हिट फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म को लेकर उनका कहना है कि यह फिल्म बॉलीवुड प्रशंसकों को भी खूब पसंद आएगी.

Urvashi Rautela Thiruttu Payale 2
Urvashi Rautela Thiruttu Payale 2

By

Published : Jun 11, 2020, 11:22 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो तमिल की हिट फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक में अभिनय कर रही हैं, वह फिल्म को लेकर बहुत पॉजीटिव हैं. उन्हें आशा है कि फिल्म बॉलीवुड प्रशंसकों को भी खूब पसंद आएगी.

'थिरुत्तु प्याले 2' साल 2017 में रिलीज हुई थी. यह सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित है. फिल्म में बॉबी सिम्हा, प्रसन्ना और अमला पॉल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

इसके हिंदी रीमेक, जिसका शीर्षक अभी तक निर्धारित नहीं हुआ है, उसकी शूटिंग वाराणसी और लखनऊ में बड़े पैमाने पर हुई है. इसमें उर्वशी रौतेला अभिनेता विनीत कुमार सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

इस बारे में उर्वशी ने आईएएनएस से कहा, "मैं बहुत पॉजीटिव हूं कि फिल्म को यहां बॉलीवुड में भी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी, क्योंकि हमारे पास बेहतरीन निर्देशक और शानदार कलाकार हैं, हमारी फिल्म में दो अद्भुत और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता हैं - विनीत कुमार और अक्षय ओबेरॉय, उनकी फिल्मोंग्राफी और उन्होंने, मुझे हमेशा प्रेरित किया है."

Read More: मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग हुईं सील, मिला कोरोना पॉजिटिव केस

ऐसा पहली बार होगा जब 'सिंह साब द ग्रेट', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और पागलपंती में नजर आ चुकी अदाकारा नॉन ग्लैमरस अवतार में दिखाई देंगी.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details