दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

उर्मिला मातोंडकर हुईं कोरोना संक्रमित, घर में किया खुद को आइसोलेट - Urmila Matondkar

फिल्म 'रंगीला' की एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उर्मिला ने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उर्मिला इन दिनों फिल्मों से दूर रानजीति में हैं. उन्होंने बीते साल ही कांग्रेस छोड़ शिवसेना ज्वॉइन की है.

उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला मातोंडकर

By

Published : Oct 31, 2021, 3:03 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री और राजनीतिक उर्मिला मातोंडकर ने रविवार को बताया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और घर में आइसोलेशन में रह रही हैं. उर्मिला (47) ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और आग्रह किया कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे जांच करा लें.

उर्मिला ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हूं, मैं ठीक हूं और घर पर आइसोलेट हूं. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल जांच कराने का आग्रह करती हूं और आप सभी लोगों से यह भी अनुरोध है कि दीपावली के दौरान अपना ध्यान रखें.'

शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 301 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही शहर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,55,632 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,244 हो गई है. शहर में 3,966 मरीजों का उपचार चल रहा है.

उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं. पिछले साल वह शिवसेना में शामिल हो गईं.

ये भी पढे़ं : नवाजुद्दीन सिद्दीकी को Dubai में एक्सीलेंस सिनेमा अवॉर्ड से नवाजा गया

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details