दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' रिपब्लिक डे पर सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज

2019 में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' रिपब्लिक डे पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही हैं. मुंबई, पुणे, कोलकाता, नोएडा, गुड़गांव, चंडीगढ़ और इंदौर सहित 29 शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Uri: The Surgical Strike to re-release in theatres on Republic Day
'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' रिपब्लिक डे पर सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज

By

Published : Jan 25, 2021, 2:29 PM IST

हैदराबाद :एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' रिपब्लिक डे के दिन एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इस बात की जानकारी ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए दी है. बता दें कि उरी 2019 में रिलीज हुई थी. 2021 में एक बार फिर दर्शक इस फिल्म का आनंद थिएटर में जा कर उठा सकते हैं.

'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' को गणतंत्र दिवस पर मुंबई, पुणे, कोलकाता, नोएडा, गुड़गांव, चंडीगढ़ और इंदौर सहित 29 शहरों के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस फिल्म को दोबारा थिएटर में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म जनवरी, 2019 में थिएटर में रिलीज हुई थी. जिसके बाद उसी साल 'कारगिल दिवस' के अवसर पर पूरे महाराष्ट्र के 500 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.

पढ़ें : 'मिस्टर लेले' में वरुण धवन को विक्की कौशल ने किया रिप्लेस !

यह फिल्म पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. बता दें कि इस फिल्म ने 2019 में बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए, साउंड डिजाइन के लिए, और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details