'उरी' एक्टर नवतेज हुंडन का निधन.....इस फेमस टीवी एक्ट्रेस के हैं पिता! - नवतेज हुंडन
फिल्म 'उरी' एक्टर नवतेज हुंडन का अचानक निधन हो गया. सिंटा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नवतेज हुंडल के निधन की जानकारी दी. बता दें कि नवतेज हुंडल ने आठ अप्रैल को आखिरी सांस ली.
मुंबई :बॉक्स ऑफिस पर छा जाने वाली फिल्म 'उरी' के एक्टर नवतेज हुंडन का अचानक निधन हो गया. सिंटा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नवतेज हुंडल के निधन की जानकारी दी. . बता दें कि नवतेज हुंडल ने आठ अप्रैल को आखिरी सांस ली.
फेमस टीवी एक्ट्रेस अवंतिका हुंडल नवतेज हुंडन की बेटी हैं. सिंटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर नवतेज हुंडन की फोटो के साथ पोस्ट करते हुए लिखा कि हमें बड़े दुख के साथ ये सूचित करना पड़ रहा है कि श्री नवतेज हुंडल अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका अंतिम संस्कार ओशीवारा में किया गया.