हैदराबाद :टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के ओटीटी वर्जन से चर्चा में आईं उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह सुपरहिट सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और कैटरीना कैफ की तरह अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी का यह वीडियो अब आग की तरह फैल रहा है.
पीली साड़ी में ढाया कहर
उर्फी जावेद हमेशा अपने तंग आउटफिट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उर्फी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएंगे तो वह उनके बोल्ड फोटोज से भरा हुआ है. अब उर्फी फिल्म 'सूर्यवंशी' के सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' (रीक्रिएट) पर पीली साड़ी में अपना कातिलाना अंदाज दिखा रही हैं. उर्फी ने बाल गीले कर अपना हॉट अंदाज भी दिखाने की कोशिश की है. इस वीडियो पर अब तक 35 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. फैंस को उर्फी का यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.