दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

23 साल बाद इस फिल्म में एक साथ काम करेंगे जूही चावला-ऋषि कपूर - Juhi Chawla

लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भारत वापसी करते ही अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी होने वाले हैं. खबर है कि ऋषि कपूर अपने जन्मदिन 4 स‍ितंबर से पहले भारत वापस आएंगे और उसके बाद उनकी नई फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

Upon his return, Rishi to share screen with this co-star after 23 yrs

By

Published : Jun 19, 2019, 11:52 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 11:59 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भारत वापसी करते ही अपने नए प्रोजेक्ट्स में बिजी होने वाले हैं. इस फिल्म में ऋषि के साथ एक्ट्रेस जूही चावला नजर आएंगी. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है.

खबर है कि इस फिल्म के मेकर्स इस फैमिली कॉमेडी फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से पहले शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि ऋषि कपूर अपने जन्मदिन से पहले भारत वापस आ जाएंगे और उसके बाद ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

पढ़ें- अपने 67वें जन्मदिन पर भारत लौटेंगे ऋषि कपूर

यह फिल्म सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस हो रही है. फिल्म को डायरेक्टर हितेश भाटिया कर रहे हैं. फिल्म में लंबे वक्त बाद ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी. ये हितेश की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है.

सूत्रों के मुताबिक, 'हितेश भाटिया और सुप्रतीक सेन की लिखी इस फिल्म का प्रोडक्शन पिछले साल सितम्बर में शुरू हो गया था. लेकिन उसी समय ऋषि की तबियत बिगड़ने लगी और आर के स्टूडियो को बेचने का भी ऐलान हुआ. इसके बाद ऋषि का न्यूयॉर्क जाना हुआ. अब अगस्त के अंत में ऋषि के वापस लौटने के बाद फिल्म के मेकर्स शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है.'

पढ़ें- न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे राजकुमार हिरानी!....

बता दें कि ये फिल्म दिल्ली की लोकेशन पर शूट होगी. ऋषि कपूर और जूही चावला ने आखिरी बार साल 2000 में आई फिल्म कारोबार में काम किया था. ऋषि पिछले साल बॉलीवुड से ब्रेक लेकर अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे. उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किए बिना फैंस को उनके लिए दुआ करने का आग्रह किया था. कुछ समय ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने मीडिया को बताया कि ऋषि अब ठीक हैं और कैंसर मुक्त हो गए है. इसके साथ ही रणबीर कपूर ने भी पिता ऋषि कपूर की भारत वापसी और बॉलीवुड में दोबारा काम करने की इच्छा के बारे में बताया था.
Last Updated : Jun 19, 2019, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details