दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'तांडव' के निर्देशक अली अब्बास के घर नोटिस चस्पा, इस दिन लखनऊ में होगी पेशी

लखनऊ में दर्ज एफआईआर के मामले में आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के घर नोटिस चस्पा किया है. नोटिस में अली को लखनऊ में 27 जनवरी को हाजिर होने का आदेश दिया गया है.

UP Police team reaches Ali Abbas Zafar's residence to serve him notice
'तांडव' के डायरेक्टर अली अब्बास के घर यूपी पुलिस का नोटिस, 27 जनवरी को लखनऊ में हाजिर होना होगा

By

Published : Jan 21, 2021, 6:04 PM IST

मुंबई :विवादास्पद वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ लखनऊ में दर्ज एफआईआर के मामले में आज उत्तर प्रदेश पुलिस सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के घर पहुंची थी. डायरेक्टर के घर नहीं मौजूद होने के कारण पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा किया.

नोटिस में अली को लखनऊ में 27 जनवरी को हाजिर होने का आदेश दिया गया है.

यूपी पुलिस के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा, 'अली अब्बास जफर को 27 जनवरी को लखनऊ में आईओ (जांच अधिकारी) के सामने 10 बजे हाजिर होना होगा. घर बंद होने के कारण हमने वहां नोटिस चस्पा किया है.'

बता दें कि अली अब्बास के बाद यूपी पुलिस वेब शो के लेखक गौरव सोलंकी के घर गई थी. वह भी घर पर मौजूद नहीं थे, उनके घर पर भी नोटिस चस्पा किया है.

'तांडव' के डायरेक्टर अली अब्बास के घर यूपी पुलिस का नोटिस.

गौरतलब है कि वेब सीरीज तांडव में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यूपी पुलिस वेब सीरीज पर लगाए गए आरोपों के सिलसिले में अपनी जांच पड़ताल करने मुंबई पहुंची हुई है.

पढ़ें : तांडव विवाद : सैफ के घर और अमेजन ऑफिस के बाहर पुलिस तैनात

रिलीज के बाद से ही यह वेब सीरीज विवादों में घिरी है. नौ एपिसोड का यह राजनीतिक ड्रामा गौरव सोलंकी द्वारा लिखित है, जिसमें सैफ के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य कई अन्य कलाकार शामिल हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details