मेरठः कई दिन तक सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को अब उत्तर प्रदेश के मंत्री ने भी आड़े हाथों लेते हुए ट्रोल किया है. अभिनेत्री पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति(KBC)' में रामायण से आसान सा सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं.
यूपी के मंत्री ने सोनाक्षी सिन्हा को लिया आड़े हाथ, 'केबीसी' के लिए किया ट्रोल! - यूपी के मंत्री
'केबीसी' में रामायण के सवाल का सही जवाब न देने के बाद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने पॉइंट आउट किया कि अभिनेत्री रामायण नाम के घर में रहती हैं, इसी को लेकर यूपी के एक मंत्री ने उन्हें इतिहास का ज्ञान देते हुए आड़े हाथों लिया.
लेबर वेलफेयर काउंसिल के चेयरमैन और मंत्री सुनील भराला ने सोनाक्षी सिन्हा को 'धन पशु(पैसे वाली जानवर)' बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों के पास कुछ सीखने का टाइम नहीं है बस पैसे कमाने से मतलब है
उन्होंने कहा, 'नए जमाने में, ये लोग सिर्फ पैसों के पीछे हैं. इन्हें सिर्फ पैसे कमाने से मतलब है और खुद पर खर्च करने से. इन्हें इतिहास और भगवानों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इनके पास सीखने का समय नहीं है. इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता.'
शो में राजस्थान की प्रतिभागी को सपोर्ट कर रहीं सोनाक्षी से पूछा गया, 'रामायण के अनुसार, हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे?'