मुंबई : महान गणित जादूगर व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित बायोग्राफिकल ड्रामा का अनदेखा और एक्सक्लूसिव वीडियो रिलीज हो गया है.
फिल्म से डिलीट की गई इस विशेष वीडियो क्लिप में, विद्या बालन द्वारा निभाए गए शकुंतला देवी के किरदार ने हमारे जहन में स्कूल के दिनों को फिर से ताजा कर दिया हैं, जहां हम बच्चे गणित से घबराया करते थे और स्कूल में लंच ब्रेक का इंतजार किया करते थे.
एक ही टिफिन से चार लोगों द्वारा खाना खाने से लेकर, रिसर्च खत्म होने के लिए घड़ी पर बचे समय की गणना करने तक, शकुंतला देवी का कहना है कि सभी चीज में गणित का जादू शामिल है.
बंगाली में कुछ गणितीय शाप से ले कर हमारे रोजमर्रा के जीवन में गणित की एक सुगम उपस्थिति के साथ, उनकी दृष्टिकोण आज भी काफी आकर्षक है.