उन्नाव बलात्कार मामले में ऋचा, स्वरा और अनुराग ने विधायक कुलदीप की लगाई क्लास - Swara Bhasker
ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर और अनुराग कश्यप ने उन्नाव बलात्कार मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मुंबई : देश में इस समय उन्नाव बलात्कार का मामला फिर से चर्चा में है. इस मामले का विवाद तब जुड़ गया जब पीड़िता की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई. वहीं इस घटना से पीड़िता और उनकी वकील की हालत नाजुक है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं, वहीं अब इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ ली.
दरअसल, ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर और अनुराग कश्यप जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्वीट की एक श्रृंखला साझा की, जिसमें मामले की समयावधि का विवरण दिया गया था.