दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋचा चड्ढा ने कुलदीप सेंगर की फोटो शेयर कर की ये अपील - FIR registered

ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Unnao rape survivor accident: FIR registered against BJP MLA Kuldeep Singh Sengar

By

Published : Jul 30, 2019, 9:08 AM IST

मुंबई : उन्नाव बलात्कार मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं. मामले में नया विवाद तब जुड़ गया जब पीड़िता की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई है, जबकि पीड़िता और उनके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे को सेंगर से जोड़कर देखा जा रहा है.

मामले एक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सेंगर की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है. अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक ट्वीट में कुलदीप सेंगर की फोटो साझा कर बद्दुआएं देने की अपील की है.

ऋचि ने ट्विटर पर आरोपी कुलदीप सेंगर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा कानून और व्यवस्था को नहीं मानती. ईश्वर में भरोसा है. यहां अपराधी कुलदीप सेंगर की तस्वीर है. कृपया आप सभी इसे बद्दुआएं दीजिए, आखिरकार वही काम करती हैं.

ऋचा पहले भी तमाम मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. इस पोस्ट के लिए उनकी खूब प्रशंसा की जा रही है. हालांकि कई उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. मामले की बात करें तो 4 अप्रैल 2017 को उन्नाव से 15 किमी दूर माखी गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया था. लड़की ने गैंगरेप का आरोप माखी गांव के ही रहने वाले बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details