हैदराबाद :सोशल मीडिया पर इन दिनों हैदराबाद के इंदिरा पार्क (Hyderabad Indira Park) पर लगा बोर्ड खूब वायरल हो रहा है. इस बोर्ड पर साफतौर पर लिखा है कि पार्क में अविवाहित जोड़े का आना सख्त मना है. अब ग्रैटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. इस बीच हिट वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) के राइटर ने भी इस अपनी राय रखी है.
फिल्म राइटर वरुण ग्रोवर (Film Writer Varun Grover) ने इस संदर्भ में एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ' पार्क में जाने के इच्छुक विवाहित जोड़ों को सत्यापित करने के लिए क्यों ना एक ऐप बनाया जाए, इस ऐप को ओ-विन ऐप का नाम दे सकते हैं, ऑर्थोडॉक्सी विन, यानि रूढ़िवादिता की जीत.' इधर, वरुण ने इस फरमान पर अपना रिएक्शन दिया और उनका ट्वीट भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.