दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हैदराबाद : इस पार्क में 'लव बर्ड्स' की No Entry, इस फिल्म राइटर ने दिया जाने का IDEA - Bollywood Film writer

इन दिनों हैदराबाद के इंदिरा पार्क (Hyderabad Indira Park) पर लगा बोर्ड खूब वायरल हो रहा है. इस बोर्ड पर साफतौर पर लिखा है कि पार्क में अविवाहित जोड़े का आना सख्त मना है. अब ग्रैटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं.

Hyderabad Indira Park
Hyderabad Indira Park

By

Published : Aug 26, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 1:30 PM IST

हैदराबाद :सोशल मीडिया पर इन दिनों हैदराबाद के इंदिरा पार्क (Hyderabad Indira Park) पर लगा बोर्ड खूब वायरल हो रहा है. इस बोर्ड पर साफतौर पर लिखा है कि पार्क में अविवाहित जोड़े का आना सख्त मना है. अब ग्रैटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. इस बीच हिट वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) के राइटर ने भी इस अपनी राय रखी है.

फिल्म राइटर वरुण ग्रोवर (Film Writer Varun Grover) ने इस संदर्भ में एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ' पार्क में जाने के इच्छुक विवाहित जोड़ों को सत्यापित करने के लिए क्यों ना एक ऐप बनाया जाए, इस ऐप को ओ-विन ऐप का नाम दे सकते हैं, ऑर्थोडॉक्सी विन, यानि रूढ़िवादिता की जीत.' इधर, वरुण ने इस फरमान पर अपना रिएक्शन दिया और उनका ट्वीट भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें, इससे पहले ऑल इंडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन साई बालाजी ने भी इस फरमान पर एक ट्वीट किया था. उस दौरान उन्होंने लिखा था, 'मेरा शहर प्यार और नौजवान के खिलाफ हो गया है, यह एक त्रासदी है...अविवाहित जोड़े पार्क में क्यों नहीं जा सकते हैं?' अब लोग भी उनके इस ट्वीट पर जमकर रीट्वीट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्या पार्क में जाने के लिए अब मैरिज सर्टिफिकेट लाना होगा.

ये भी पढे़ं : अभिषेक बच्चन के हाथ की हुई सर्जरी, तस्वीर शेयर कर बोले एक्टर- मर्द को दर्द नहीं होता

Last Updated : Aug 26, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details