मुंबई : नई वेब सीरीज 'अनदेखी' के प्रमोशनल गिमिक को लेकर मुंबई पुलिस ने चेतावनी जारी की है.
इस शुक्रवार को जब 'अनदेखी' का प्रमोशन शुरू किया गया तो शहर के कई लोगों को अज्ञात नंबरों से कॉल आने लगे, जिन नंबरों की शुरुआत 140 से हुई. कॉल पर एक रिकॉर्ड की गई आवाज को यह कहते सुना जा सकता था कि उन्हें मदद की जरूरत है क्योंकि वे एक हत्या के चश्मदीद गवाह बन गए.
हालांकि शो का स्ट्रीमिंग करने वाले चैनल सोनीलाइव के लिए यह उलटा साबित हुआ, क्योंकि कई लोगों ने कॉल को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया, और अपने आश्चर्य को व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
एक यूजर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "सोनीलाइव क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है? इस तरह के कॉल रिसीव करने से किसी को भी पैनिक अटैक आ सकता है. यहां तक कि मुझे फोन आया और मुझे इससे बाहर निकलने में एक घंटे से अधिक का समय लगा. यह वह पब्लिसिटी नहीं है जिसे आपको करना चाहिए."
कॉल प्राप्त करने वाले अन्य यूजर ने लिखा, "हैशटैगअनदेखी हैशटैगसोनीलाइव का बहुत ही भद्दा प्रमोशनल ट्रिक. क्या तुम्हें जरा भी अहसास है कि इससे एक व्यक्ति को क्या हो सकता है अगर वे घबराहट में कुछ कर बैठे. अपनी सीरीज के प्रमोशन के लिए बेहतर तरीका खोज निकालें."