दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मरजावां' के 'किन्ना सोना' गाने पर लगा कॉपीराइट का आरोप

सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, रकुल प्रीत और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'मरजावां' के सॉन्ग 'किन्ना सोना' पर कॉपीराइट का आरोप लगा है. यह आरोप नुसरत फतेह अली खान की संगीत विरासत को संभालने वाली ब्रिटेन की कंपनी ने लगाया है.

'मरजावां' के 'किन्ना सोना' गाने पर लगा कॉपीराइट का आरोप

By

Published : Nov 9, 2019, 8:46 AM IST

मुंबई:सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'मरजावां' का एक और नया गाना 'किन्ना सोना' हाल ही में रिलीज हुआ है. गाना पर रिलीज के बाद उस पर कॉपीराइट का आरोप लग रहा है.

पढ़ें: सिद्धार्थ-तारा की ये खूबसूरत केमिस्ट्री देख फैंस ने कहा- 'सुभान अल्लाह'

दरअसल बात यह है कि, दिवंगत गायक नुसरत फतेह अली खान की संगीत विरासत को संभालने वाली ब्रिटेन की कंपनी ओरियंटल स्टार एजेंसीज (ओएसए) ने आरोप लगाया है कि, टी सीरीज ने 'मरजावां' फिल्म में बिना उचित अधिकार के नुसरत के 'किन्ना सोना' गाने का इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि उसने मशहूर सूफी गायक खान के करियर के शुरुआती दौर में ही 1980 के दशक में उनसे ओएसए कलाकार के तौर पर करार किया था.

जब इस बारे में टी सीरिज के मालिक भूषण कुमार से संपर्क किया गया तो, उन्होंने दावे को खारिज करते हुए कहा कि गाने को उनकी तालिका से लिया गया है और 'मरजावां' टी सीरीज का निर्माण है. कुमार ने कहा, 'यह हमारा गाना है'. ओएसए के सह संस्थापक मोहम्मद अयूब खान ने कहा कि उनकी कंपनी ने भारतीय रिकॉर्ड निर्माता बाली सागू के साथ अपने कलाकार के तौर पर करार किया है.

उन्होंने कहा कि 'किन्ना सोना' को सबसे पहले उनकी कंपनी ने 1991 में रिकॉर्ड किया था. इस फिल्म के अब तक दो ट्रेलर सामने आ चुके हैं. मिलाप ज़ावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मरजावां' 15 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, रितेश देशमुख और रकुल प्रीत मुख्य किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details