दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाला' की नई रिलीज डेट का ऐलान, 'उजड़ा चमन' तो नहीं बनी वजह? - उजड़ा चमन तो नहीं बनी वजह

आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'बाला' की नई रिलीज डेट अनाउंस की गई है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, फिल्म अब 7 नवंबर को सिनेमाघरों दस्तक देगी.

Ujada Chaman effect? Bala gets preponed, trailer out today

By

Published : Oct 10, 2019, 1:11 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना इस साल भी लीग से हटकर फिल्म लेकर आ रहे हैं. 'ड्रीमगर्ल' के बाद इस साल उनकी एक और फिल्म 'बाला' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. कुछ दिनों पहले इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई, जिसके टीजर को देख फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

हाल ही में, फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की गई है. जी हां, यह फिल्म अब 7 नवंबर को रिलीज होगी. इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर आज यानी 10 नवंबर को आउट होगा. इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.

आपको बता दें कि, फिल्म का टीजर आने के बाद से ही किसी न किसी वजह से रिलीज की कई डेट बदली गई हैं. इससे पहले यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, जिसे चेंज करके 15 नंवबर किया गया था. वहीं, अब एक बार फिर 15 नवंबर से 7 नवंबर कर दिया गया है.

कहीं 'उजड़ा चमन' तो नहीं बनी वजह...



एक तरफ देखा जाएं तो फिल्म 'बाला' जैसी एक और फिल्म 'उजड़ा चमन' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म के ट्रेलर को देख ऐसा लग रहा है कि कहीं न कहीं इस फिल्म का कॉन्सेप्ट आयुष्मान की 'बाला' से काफी मिलता-जुलता है. बता दें कि, सनी सिंह की यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.



फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म का भी न्यू पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सनी सिंह का लुक नजर आ रहा है. वहीं, इस ट्वीट पर यूजर्स ने कमेंट में आयुष्मान की फिल्म बाला का पोस्टर शेयर करते हुए कमेंट में लिखा, 'असली वॉर तो इन दोनों में चल रहा है.'



दरअसल, तरण आदर्श द्वारा शेयर की जानकारी में दोनों फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई है. वहीं, तस्वीर में दोनों एक ही स्टाइल में नजर आ रहे हैं. जिसे देख यूजर्स इन दोनों फिल्मों को एक दूसरे से लिंक कर रहे हैं. वहीं, इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं न कहीं फिल्म 'बाला' की रिलीज डेट बदलने की वजह सनी सिंह की फिल्म 'उजड़ा चमन' है.



फिलहाल, बाला में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर, और यामी गौतम अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी. भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना साथ में फिल्म जोर लगाके हईशा और यामी गौतम के साथ विक्की डोनर में नजर आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details