मुंबई : 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 25 साल पूरे होने के जश्न में ट्विटर इंडिया ने स्विस काउबेल इमोजी लॉन्च किया है.
बता दें कि काउबेल, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की कहानी का एक अहम हिस्सा रहा है. जिसने यह फिल्म देखी होगी उसे जरुर इस काउबेल का महत्व मालूम होगा.
फिल्म समीक्षक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर आइकॉनिक काउबेल आइकन के लॉन्च की खबर शेयर की.
मालूम हो कि आज के खास मौके पर शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने प्रोफाइल का नाम बदल लिया है. शाहरुख ने अपना प्रोफाइल नेम बदलकर राज मल्होत्रा रख लिया है, जो कि 'डीडीएलजे' में उनके किरदार का नाम था. उन्होंने प्रोफाइल वाले तस्वीर में अपने इसी किरदार की तस्वीर भी लगाई है.