दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डीडीएलजे के 25 साल : ट्विटर इंडिया ने 'काउबेल इमोजी' लॉन्च किया - शाहरुख खान

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे रोमांटिक फिल्म मानी जाने वाली 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' यानि डीडीएलजे की रिलीज को 25 साल हो गए हैं. इस अवसर पर ट्विटर इंडिया ने काउबेल इमोजी लॉन्च किया है.

Twitter India launches iconic cowbell emoji on 25 years of DDLJ
डीडीएलजे के 25 साल पूरे होने पर ट्विटर इंडिया ने काउबेल इमोजी लॉन्च किया

By

Published : Oct 20, 2020, 7:35 PM IST

मुंबई : 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 25 साल पूरे होने के जश्न में ट्विटर इंडिया ने स्विस काउबेल इमोजी लॉन्च किया है.

बता दें कि काउबेल, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की कहानी का एक अहम हिस्सा रहा है. जिसने यह फिल्म देखी होगी उसे जरुर इस काउबेल का महत्व मालूम होगा.

फिल्म समीक्षक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर आइकॉनिक काउबेल आइकन के लॉन्च की खबर शेयर की.

मालूम हो कि आज के खास मौके पर शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने प्रोफाइल का नाम बदल लिया है. शाहरुख ने अपना प्रोफाइल नेम बदलकर राज मल्होत्रा रख लिया है, जो कि 'डीडीएलजे' में उनके किरदार का नाम था. उन्होंने प्रोफाइल वाले तस्वीर में अपने इसी किरदार की तस्वीर भी लगाई है.

शाहरुख के अलावा काजोल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपने प्रोफाइल का नाम बदलकर सिमरन रख लिया है और अपने प्रोफाइल वाले तस्वीर में अपने इसी किरदार की तस्वीर भी लगाई है.

पढ़ें :पृथ्वीराज सुकुमारन कोरोना पॉजिटिव, घर पर रहेंगे क्वारंटाइन

शाहरुख खान और काजोल की यह फिल्म 25 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और इसके साथ ही इसने दर्शकों के बीच खूब तहलका मचाया था.

साथ ही यह देश के सिनेमाघरों में सबसे लंबे वक्त चलने का रिकॉर्ड बना चुकी है. शाहरुख और काजोल के अलावा इस फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और मंदिरा बेदी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details