मुंबईः ट्विटर पर हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'दबंग 3' को लेकर उनके और अक्षय कुमार के फैंस के बीच अजीब सी जंग छिड़ गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों सुपरस्टार्स ट्रेंड करने लगे.
शुक्रवार और शनिवार को फैंस अपने भाईजान को एक बार फिर मोस्ट पॉपुलर चुलबुल पांडे के अवतार में देखने थिएटर्स में पहुंचे और उसके बाद #सलमानहेट्सहिंदू सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ. जल्द ही, भाईजान के फैंस भी इस सोशल मीडिया वॉर में कूद गए और फिर जवाब में #सलमानमोस्टसेकुलरइंडियन सामने आया.
सलमान को इस ट्विटर बैटल में बहुत प्यार और नफरत दोनों मिल रही थी कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय कुमार को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. अक्षय को उनकी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज के ट्रेलर में भगवान राम का अपमान करने के लिए आड़े हाथों लिया और फिर #अक्षयअब्यूजलॉर्डराम भी ट्रेंड करने लगा.
पढ़ें- 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाए इतने करोड़
हालांकि इन हैश्टैग्स के ट्रेंड करने का कोई तर्क नहीं है लेकिन हाल ही में 'दबंग 3' के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' के घाट सीक्वेंस को लेकर भी मेकर्स को भारी कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था.
इस ट्विटर बैटल के कुछ योद्धाओं ने इसे देश में चल रहे नागरकिता संशोधन एक्ट(सीएए) के मुद्दे से जोड़ दिया तो कुछ यूजर्स ने अक्षय से इसमें हस्तक्षेप करने को कहा.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'अक्कियन्स कहां गए?'