दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्विटर पर नहीं हैं सुशांत के पिता, फेक अकाउंट से हो रही सीबीआई जांच की मांग - सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर शनिवार के दिन सोशल मीडिया पर उनके पिता के.के सिंह के नाम से एक ट्विटर अकाउंट के पोस्ट खूब वायरल हुए, जिसमें सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग की गई है. हालांकि सुशांत के परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि के.के सिंह ट्विटर पर नहीं है. यह अकांउट फेक है.

twitter account of sushant singh rajput father fake, confirms family source
ट्विटर पर नहीं हैं सुशांत के पिता, फेक अकाउंट से हो रही सीबीआई जांच की मांग

By

Published : Jul 5, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 3:56 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग बढ़ती ही जा रही है.

एक्टर के फैंस के अलावा कई अभिनेता और राजनेता ने भी यह मांग की है कि सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच हो.

इसी बीच, सोशल मीडिया पर उनके पिता के के सिंह के नाम से एक ट्विटर अकाउंट के पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें सुशांत सिंह सुसाइड केस की सीबीआई जांच करवाने और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाने की बात कही गई है.

हालांकि, अब पता चला है कि सुशांत के पिता के के सिंह का ट्विटर पर अकाउंट नहीं है और यह फेक अकाउंट है, जिससे सीबीआई जांच की मांग करने वाले पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं.

समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत के परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि के के सिंह ट्विटर पर नहीं है.

सूत्रों ने खुलासा किया कि 'उन्होंने (के के सिंह) कोई भी अकाउंट होने से इंकार किया है और इस तरह के भ्रम फैलाने वाले लोगों से अपील की है कि वो लोगों के बीच इस तरह की बातें ना फैलाएं. साथ ही उनके परिवार का कहना है कि उन्होंने 27 जून के बाद सुशांत से संबंधित कोई बयान जारी नहीं किया है, जिसमें उन्होंने सिनेमा, खेल और विज्ञान के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं का समर्थन करने की पहल की घोषणा की थी.

रिपोर्ट के अनुसार परिवार ने सोशल मीडिया पर कोई भी मीडिया साक्षात्कार या पोस्ट शेयर नहीं किया है.

पढ़ें : सुशांत के पिता ने बेटे के लिए मांगा न्याय, की सीबीआई जांच की मांग

बता दें कि के.के सिंह के नाम पर बनाए गए ट्विटर अकाउंट पर कहा जा रहा है कि उनके बेटे की आत्मा रो रही है और सीबीआई जांच की मांग कर रही है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details