'मिशन मंगल' की स्क्रीनिंग में बच्चों आरव, नितारा को लेकर पहुंची ट्विंकल - Akshay Kumar
'मिशन मंगल' की स्क्रीनिंग ट्विंकल खन्ना के लिए फैमिली फिल्म आउटिंग रही. जब वह पति अक्षय कुमार की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'मिशन मंगल' की विशेष स्क्रीनिंग में पहुंची.
मुंबई: अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' की रिलीज़ से पहले, उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना बेटे आरव और बेटी नितारा ने बुधवार को यहां फिल्म की एक निजी स्क्रीनिंग में भाग लिया.
यशराज फिल्म्स में बच्चों के साथ नज़र आईं मिसेज फनीबोन्स उर्फ ट्विंकल हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं. अक्षय के परिवार के अलावा, फिल्म इंडस्ट्री के उनके कुछ दोस्त भी फिल्म की रिलीज से पहले स्क्रीनिंग के दिन उपस्थित रहे.
कृति सैनन, साजिद नाडियाडवाला और उनकी पत्नी वर्धा उन उपस्थित लोगों में शामिल थे, जिन्होंने सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले फिल्म का आनंद लिया.