ट्विंकल शर्मा मर्डर केस: बॉलीवुड सेलेब्स हुए शर्मसार, टवीट कर जताया दुख - Sunny Leone
यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. जहां दो पक्षों में 10 हजार के लोन को लेकर बहसबाजी हो गई. जवाब में मोहम्मद जाहिद नाम के शैतान ने बच्ची को खेलते हुए देखा तो उसे बिस्कुट का लालच दिया और दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसकी आंखें निकाल ली गईं.
![ट्विंकल शर्मा मर्डर केस: बॉलीवुड सेलेब्स हुए शर्मसार, टवीट कर जताया दुख](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3495121-241-3495121-1559896395185.jpg)
मुंबई: ईद के दिन जब पूरी दुनिया जश्न में डूबी हुई थी, तब भारत के ही एक शहर में ऐसी दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ जिसने दुखी कर दिया. यहां बात हो रही है एक बच्ची ट्विंकल शर्मा की हत्या की. अलीगढ़ में हुई इस घटना से पूरा राष्ट्र सदमे और गुस्से की स्थिति में है कि कोई भी इतना अमानवीय कैसे हो सकता है! बॉलीवुड सेलेब्स जैसे अभिषेक बच्चन, सनी लियोन, गुल पनाग और अन्य लोगों ने भी अपनी निराशा व्यक्त की है.
यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. जहां दो पक्षों में 10 हजार के लोन को लेकर बहसबाजी हो गई. जवाब में मोहम्मद जाहिद नाम के शैतान ने बच्ची को खेलते हुए देखा तो उसे बिस्कुट का लालच दिया और दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसकी आंखें निकाल ली गईं.
30 मई की इस घटने के बाद पता चला कि ट्विंकल शर्मा गुम है, जाहिद ने उसके शव को भूसे की बुर्जी में छिपा दिया था. शव से बदबू आने लगी तो, आरोपी ने साथी असलम के साथ मिलकर उसे बाहर कही कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया. 2 जून को लड़की का शव बरामद किया गया, आरोपी और साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अपने ट्वीट में अभिषेक ने कहा, बस इतनी शर्मनाक और नाराजगी.. #TwinkleSharma के बारे में सुनकर अवाक रह गया. कोई ऐसा काम करने के बारे में सोच भी कैसे सकता है?!?! ..."