दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्विंकल खन्ना को आई पिता की याद, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बताई कई बातें - twinkle recalls dad rajesh khanna tip

ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पिता व दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना को याद करते एक थ्रोबैक तस्वीर साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने पिता से जुड़ी कई सारी बातें भी शेयर कीं.

twinkle recalls dad rajesh khanna tip, have four boyfriends at a time
ट्विंकल खन्ना को आई पिता की याद, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बताई कई बातें

By

Published : Jun 20, 2020, 8:45 PM IST

मुंबई : आगामी 21 जून को फादर्स डे से पहले ट्विंकल खन्ना ने अपने पिता व दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

इस पोस्ट में, ट्विंकल ने अपने पिता के साथ बिताए कई पल साझा किए हैं. शराब का स्वाद चखने से लेकर रिलेशनशिप की सलाह देने तक ट्विंकल ने उन कई बातों के बारे में बताया जो उनके बॉन्ड को परिभाषित करती है.

अभिनेत्री ने लिखा, "मेरे लिए फादर्स डे, हमेशा दिसंबर में होगा. अगर मेरे पिता अपनी पहली औलाद एक लड़के के तौर पर पाना चाहते, तो इस बारे में मुझे कभी नहीं बताया गया. मुझे पता है कि उन्होंने मां से क्या कहा था कि मैं सबसे अच्छा तोहफा थी, जिसे मेरी मां ने उन्हें दिया था, उनके 31वें जन्मदिन पर मैंने दुनिया में प्रवेश किया था."

ट्विंकल ने अपनी वेबसाइट ट्वीक इंडिया पर लिखा, "वह पहले इंसान थे, जिन्होंने मुझे शराब का पहला घूंट दिया था, मेरे हाथ में स्कॉच से भरा ग्लास."

उन्होंने लिखा, "जब मैंने डेटिंग शुरू की, तो हमनें सलाह-मशवरा भी किया. उन्होंने मुझे बताया कि वह एक ऐसे साथी की तलाश में थे जो उनकी गोद में लेट जाए, ताकि वह एक ही किताब को एक साथ पढ़ सकें. मैंने हंसते हुए कहा, 'डैड, यह कभी नहीं होने वाला है. आपकी उम्मीदें हास्यास्पद हैं. अगर वह धीमी गति से पढ़ने वाले हुए तो क्या होगा फिर क्या आप ब्रेक लेना चाहेंगे? बस एक अच्छी महिला खोजें जो आपकी बकवास को सहन कर सके और यह काफी होना चाहिए."

वहीं उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे खन्ना ने अपनी बेटी को एक वक्त में 'चार बॉयफ्रेंड' रखने की सलाह दी थी.

ट्विंकल ने लिखा, "एक बार उन्होंने मुझसे कहा था, एक बॉयफ्रेंड मत बनाओ, एक वक्त में हमेशा चार बनाओ. इससे ये होगा कि तुम्हारा दिल कभी नहीं टूटेगा."

उन्होंने लिखा, "एक सुझाव, जिसने मुझे झकझोर दिया, हालांकि मैंने उन्हें कभी नहीं बताया कि मेरे दिल को तोड़ने की शक्ति रखने वाला एकमात्र व्यक्ति मेरे पिता थे."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details