हैदराबाद :बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle khanna) के बेटे आरव (Aarav) ने बुधवार 15 सितंबर को अपना 19वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आरव की मां ट्विंकल ने इस खास मौके पर बेटे आरव के लिए एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया है.
ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे के नाम पोस्ट शेयर किया है. ट्विंकल ने आरव के बर्थडे पोस्ट में बेटे संग एक एक तस्वीर भी शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर कर ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, 'माई ब्यूटीफुल बर्थडे बॉय.' ट्विंकल और उनके बेटे आरव की तस्वीर की बात करें, तो उसमें मां- बेटे की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. इस तस्वीर में मां-बेटे एक पेड़ के नीचे बैठे हैं.
ट्विंकल ने बेटे आरव के 19वें बर्थडे पर भी इंस्टाग्राम पर प्यारा सा नोट शेयर किया था. ट्विंकल ने लिखा था, '19 वां जन्मदिन मुबारक हो आरव, इतने सालों मैं कभी तुम्हारी तो कभी तुम मेरे शिक्षक बने, मैंने आपसे आशावाद, दयालुता और आश्चर्य जैसी चीजों को सीखा, क्योंकि मैंने आपको मैथ्स पढ़ाया था, कुछ शिष्टाचार और जब आप कमरे से बाहर निकलते हैं, तो लाइट कैसे बंद करते हैं.'
गौरतलब है कि आरव को लाइमलाइट में रहना कम पसंद है. इस बात का खुलासा अक्षय कुमार एक टीवी शो में भी कर चुके हैं. आरव के मुताबिक वह नहीं चाहते कि उन्हें कोई अक्षय कुमार के बेटे के तौर पर जाने.