दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्विंकल खन्ना ने इस अंदाज में बेटे आरव को किया बर्थडे विश, शेयर की खूबसूरत तस्वीर - akshay kumar and Aarav

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle khanna) के बेटे आरव (Aarav) ने बुधवार 15 सितंबर को अपना 19वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आरव की मां ट्विंकल ने इस खास मौके पर बेटे आरव के लिए एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया है.

ट्विंकल खन्ना बेटे आरव संग
ट्विंकल खन्ना बेटे आरव संग

By

Published : Sep 16, 2021, 2:48 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle khanna) के बेटे आरव (Aarav) ने बुधवार 15 सितंबर को अपना 19वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आरव की मां ट्विंकल ने इस खास मौके पर बेटे आरव के लिए एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया है.

ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे के नाम पोस्ट शेयर किया है. ट्विंकल ने आरव के बर्थडे पोस्ट में बेटे संग एक एक तस्वीर भी शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर कर ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, 'माई ब्यूटीफुल बर्थडे बॉय.' ट्विंकल और उनके बेटे आरव की तस्वीर की बात करें, तो उसमें मां- बेटे की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. इस तस्वीर में मां-बेटे एक पेड़ के नीचे बैठे हैं.

ट्विंकल खन्ना बेटे आरव संग

ट्विंकल ने बेटे आरव के 19वें बर्थडे पर भी इंस्टाग्राम पर प्यारा सा नोट शेयर किया था. ट्विंकल ने लिखा था, '19 वां जन्मदिन मुबारक हो आरव, इतने सालों मैं कभी तुम्हारी तो कभी तुम मेरे शिक्षक बने, मैंने आपसे आशावाद, दयालुता और आश्चर्य जैसी चीजों को सीखा, क्योंकि मैंने आपको मैथ्स पढ़ाया था, कुछ शिष्टाचार और जब आप कमरे से बाहर निकलते हैं, तो लाइट कैसे बंद करते हैं.'

गौरतलब है कि आरव को लाइमलाइट में रहना कम पसंद है. इस बात का खुलासा अक्षय कुमार एक टीवी शो में भी कर चुके हैं. आरव के मुताबिक वह नहीं चाहते कि उन्हें कोई अक्षय कुमार के बेटे के तौर पर जाने.

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. कोरोना काल के बाद सिनेमाघर खुलने के बाद 'बेल बॉटम' सिनेमाघर में लगने वाली पहली फिल्म है. इसके अलावा अक्षय फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देने वाले हैं.

फिल्म कब की बनकर तैयार पड़ी है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से रिलीज नहीं हो पा रही है. अक्षय की झोली में आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' भी है और साथ ही वह 'रक्षा बंधन' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे. अक्षय 'मिशन सिंड्रेला' नाम की एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर के लिए रंजीत तिवारी के साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में मां के निधन के दो दिन बाद ही अक्षय कुमार लंदन में शूटिंग करने चले गए थे.

ये भी पढे़ं : 'सिंघम' एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हैं प्रेग्नेंट? जल्द खत्म कर रहीं इन फिल्मों की शूटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details