दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्याज की इयररिंग पहन खूब इतराईं ट्विंकल, अक्षय ने दिया गिफ्ट - twinkle khanna wear onion earrings gifted by Akshay Kumar

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह अक्षय द्वारा गिफ्ट की गई प्याज की इयररिंग पहने नजर आ रही हैं. फैंस उनके इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं.

twinkle khanna wear onion earrings, Akshay Kumar, twinkle khanna wear onion earrings gifted by Akshay Kumar, twinkle khanna wear onion earrings photo viral
Courtesy: ANI

By

Published : Dec 21, 2019, 6:03 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह पति अक्षय कुमार द्वारा दिए गए प्याज के झुमके में नजर आ रही हैं.

पढ़ें: अक्षय से ट्विंकल को मिला ये महंगा गिफ्ट, आप भी कहेंगे-'वाह'

बता दें, अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं. ट्विंकल खन्ना को हाल ही में, अक्षय कुमार ने एक खास तरह के झुमके गिफ्ट किये थे, जिसमें नीचे की तरफ प्याज लगे हुए थे.

अक्षय कुमार से मिला यह गिफ्ट ट्विंकल को काफी पसंद आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर कहा कि कभी-कभी ये छोटी और साधारण चीजें भी आपका दिल जीत सकती हैं.

ट्विंकल ने अपने ये झुमके पहन कर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक शूट से दूसरे शूट पर... मुझे खुशी है कि मुझे अपना यह बहुमूल्य गिफ्ट, जिसे शूट से घर पर लाया गया था. इससे पहले कि वे खुद को अंकुरित करना शुरू कर दें, पहनने का मौका मिला.'

ट्विंकल खन्ना के इस फोटो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि, ट्विंकल खन्ना एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉलम राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. वहीं बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो, खिलाड़ी कुमार की 'गुड न्यूज' इसी महीने 27 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में फिल्म की रिलीज में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. राज मेहता के डायरेक्शन में बनीं यह फिल्म 'IVF' के टॉपिक पर आधारित है. 'गुड न्यूज' के अलावा अक्षय कुमार जल्द ही 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.

इनपुट-एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details