दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्विंकल ने बताया क्या है न्यू नार्मल - ट्विंकल खन्ना बेटी

ट्विंकल खन्ना ने अपने नए पोस्ट में बताया कि कैसे महामारी के बीच बच्चे मास्क वाले सुपरहीरो बन गए हैं. ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी नितारा की तस्वीर के साथ लिखा कि बच्चे इस कठिन समय में आशा और खुशी दे रहे हैं.

Twinkle Khanna shares what new normal is like
ट्विंकल ने बताया क्या है न्यू नार्मल

By

Published : May 12, 2021, 1:47 PM IST

मुंबई : ट्विंकल खन्ना ने मंगलवार को अपने जीवन में आए न्यू नॉर्मल की झलक दी, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे बालकनी जंगल में बदल रही है और बच्चे मास्क वाले सुपरहीरो बन रहे हैं.

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी नितारा की तस्वीर के साथ कैप्शन पोस्ट किया. तस्वीर में नितारा मास्क और सनग्लासेस पहने नजर आ रही हैं.

पढ़ें : ट्विंकल ने पिता राजेश खन्ना के बर्थडे पर शेयर की ये खास फोटो

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'द न्यू नॉर्मल: बालकनी एक जंगल बन रही है और हमारे सभी बच्चे मास्क पहनकर सुपरहीरो में बदल रहे हैं. मैं इस बात पर हैरान हूं कि दरवाजे से बाहर निकलते ही मास्क को कैसे अपने चेहरे पर पहन लेते हैं, आइसोलेशन पर कोई नखरा भी नहीं है. वे हमें आशा और खुशी देते हैं और हमारे कठिनतम समय में हमारी मदद करते हैं और हमें हंसाने के लिए क्रैकपॉट्स की तरह व्यवहार भी करते हैं, जैसे कि यह छोटी, यहां पर...# लिटिलहीरोज'

बता दें कि ट्विंकल के इस पोस्ट पर बहुत सारे सेलेब्स ने कमेंट और लाइक किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details