दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की ऑटोरिक्शा की तस्वीर, फोटो हुआ वायरल - ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया ऑटोरिक्शा की तस्वीर

ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक अनोखे ऑटो रिक्शा की फोटो शेयर की है जिसमें आपकी बेसिक जरूरत का सभी सामान आपको उपलब्ध कराया गया है, लेखिका द्वारा शेयर की गई फोटो अब वायरल हो रही है.

twinkle khanna shares photo of inriguing auto

By

Published : Nov 20, 2019, 2:31 PM IST

मुंबईः पूर्व फिल्म एक्टर और लेखक ट्विंकल खन्ना ने बुधवार को मुंबई के 101 प्रतिशत 1आरके वाले ऑटोरिक्शा की पेचीदा तस्वीर शेयर की जिसमें सबसे एक इंसान द्वारा सोच सकने वाले सबसे बेसिक जरूरत के साजो-सामान है.

'पजामाज' राइटर ने ऑटो की तस्वीर को सोशल मीडिया पेज से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिपोस्ट किया. अभिनेत्री ने इस पेचीदा ऑटो की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'विंडो गार्डन, वॉशबेसिन और डेक्सटॉप मॉनिटर से सजा हुआ, मुंबई का यह जीनियस ऑटो रिक्शा जुगाड़ के हॉल ऑफ फेम से ताल्लुक रखता है.'

फोटो में रिक्शा बुक करने वाले के लिए ट्रैवलिंग के दौरान मिलने वाली सुविधाओं की लिस्ट लगी हुई है. जिसमें लिखा है, 'मुंबई का फास्ट ट्रैक सिस्टम कमाल की सर्विसेस के साथ उपलब्ध कराता है जिनमें मोबाइल चार्जर, वॉशबेसिन हाथ धोने के लिए और 1 किलोमीटर मुफ्त सवारी बुजुर्गों के लिए और यह फिटनेस के बारे में सलाह भी देता है.'

यह संदेश ऑटो के बाहर लगा हुआ है और इसमें राइड को और सुखद बनाने के लिए छोटे पौधे भी लगाए गए हैं.

पढ़ें- 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' टीम ने खत्म की बनारस की शूटिंग

'मिसेज फनी बॉन्स' की लेखिका अपनी वेब्साइट ट्वीक इंडिया, औरतों के लिए दुभाषिया डिजिटल प्लेटफॉर्म, पर लिखतीं रहती हैं. फिलहाल ट्विंकल की लेटेस्ट किताब 'पैजामाज आर फॉरगिविंग' ने पाठकों के बीच अच्छी रीच के साथ काफी तारीफें भी बटोरी हैं, और लोग इस नए कॉन्टेंट के लिए राइटर को काफी पसंद भी कर रहें हैं.

मजेदार बात यह है कि उनकी किताब 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' हिट फिल्म पैडमैन के लिए इंस्पीरेशन भी बनीं थी जिसमें अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर आहूजा लीड रोल्स में थे.

गौरतलब है कि ट्विंकल अक्सर ही अपने सोशल मीडिया फैंस और फॉलोअर्स के लिए कुछ न कुछ फनी और मजेदार पोस्ट करतीं रहतीं हैं जिनमें उनके पति और एक्टर अक्षय कुमार से संबंधित पोस्ट पर उन्हें सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स मिलता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details