मुंबई : आज दुनिया भर में 'मदर्स डे' का सेलिब्रेशन हो रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में ट्विंकल बता रही हैं कि 'मदर्स डे' पर असलियत में मां क्या चाहती हैं.
ट्विंकल कहती हैं, "इस 'मदर्स डे' पर हम सभी को वही छोटे-छोटे कार्ड मिलेंगे. लेकिन मैं आपको यह बताना चाहूंगी कि असलियत में इस दिन मां क्या चाहती हैं. कम से कम मैं क्या चाहती हूं."
उन्होंने आगे कहा, "मैं इस दिन सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहती हूं. मैं नहीं चाहती कि इस दिन कोई भी मुझसे कोई सवाल करे. मुझसे मत पूछो कि मेरी ब्लू टी-शर्ट कहां है? मुझे मत पूछो कि मेरी बोतल कहां है? मत पूछो कि 15+73 कितने होते हैं? मुझसे मत पूछो कि आपके ए लेवल की परीक्षा में क्या होने वाला है. मत पूछो की लंच में क्या बन रहा है. मुझसे मत पूछो कि क्या मैं अपनी दोस्त से मिलने जाऊं. मत पूछो की लॉकडाउन कब खत्म होगा. बल्कि मैं तो यह भी नहीं चाहती कि इस पूरा दिन मुझे कोई भी मम्मी या आंटी बोले, जिससे मैं असलियत में सारी जिम्मेदारियों से मुक्त महसूस कर सकूं."
वह आगे कहती हैं, "जो भी लोग यह वीडियो देख रहे होंगे उनमें से कुछ लोग ये कह रहे होंगे कि मैं कितनी खराब मां हूं और कभी-कभी मैं खुद भी यही सोचती हूं. जब मेरी छोटी बच्ची मुझे देखकर कहती है 'बैड मम्मा'. लेकिन अंदर ही अंदर मुझे पता है कि मैं बुरी मां नहीं हूं, बल्कि बहुत बुरी मां हूं. तो उन सभी मम्मियों को 'मदर्स डे' की बहुत-बहुत शुभकामनाएं."
ट्विंकल के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.