हैदराबाद :बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जो साल में सबसे ज्यादा फिल्में करते हैं. अक्षय कम से कम 3 से 4 चार फिल्में सालभर में करोड़ों रुपये कमाते हैं. साल 2021-2022 में अक्षय की फिल्में एक के बाद एक रिलीज होंगी. इधर, अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने यह कहकर चर्चा बंटोर ली है कि बच्चों की पढ़ाई का खर्च वह उठाती हैं. ट्विंकल ने ऐसा कहने के पीछे की वजह भी बताई है.
बता दें, ट्विंकल खन्ना एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं. फिलहाल वह फिल्म प्रोड्यूसर, राइटर और एक होस्ट बनकर पैसा कमा रही हैं. ट्विंकल अपने यूट्यूब चैनल शो 'ट्वीक इंडिया' पर बॉलीवुड हस्तियों का इंटरव्यू लेती हैं और उनकी जिंदगी और अनुभव से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों पर जानकारी जुटाती हैं.
ऐसे में उनके शो में 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस काजोल बतौर गेस्ट पहुंचीं. इस शो में ट्विंकल ने बातों-बातों में बताया कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाती हैं.