हैदराबाद :अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना अपने पिता राजेश खन्ना के साथ अपना जन्मदिन साझा करती हैं. आज दोनों का बर्थडे है. इस मौके पर ट्विंकल ने अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा है. नोट के साथ उन्होंने अपने पिता संग एक पूरानी फोटो भी शेयर की है.
बता दें कि ट्विंकल ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ट्वीक इंडिया पर एक अनसुना किस्सा बताया है. अपने बचपन के दिलचस्प किस्से को याद करते हुए, ट्विंकल ने लिखा है कि कैसे उनके सुपरस्टार पिता उन्हें टीना बाबा बुलाते थे और उनकी परवरिश उनके आस-पास की अन्य लड़कियों से अलग थी.
ट्विंकल के लिए, फादर्स डे हमेशा दिसंबर में रहेगा. उन्होंने बताया कि जब उनका जन्म हुआ था उनके पिता ने अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया से कहा था कि वह अब तक का उनके जीवन का सबसे अच्छा उपहार है.