दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्विंकल को ईद पर आई नानी की याद, कहा- 'हमारा दिल और टेबल बहुत खाली है' - Twinkle khanna remembers nani eid 2020

ट्विंकल खन्ना आज ईद के मौके पर अपनी नानी को बहुत मिस कर रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हर साल उनकी नानी ईद पर उनके लिए खिचड़ी बनाती थीं. लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ. एक्ट्रेस की नानी का दिसम्बर 2019 में निधन हो गया.

Twinkle khanna remembers nani eid 2020 shares emotional post
ट्विंकल को ईद पर आई नानी की याद, कहा- हमारा दिल और टेबल बहुत खाली है

By

Published : May 25, 2020, 9:42 PM IST

मुंबई : आज पूरे देश में ईद का जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन ट्विंकल खन्ना आज उदास हैं, जिसका कारण उनकी नानी हैं.

ईद का त्योहार अपने परिवार और करीबियों से मिलने और उनके साथ लजीज पकवान खाने का होता है. इस दिन नानी-दादी अपने बच्चों के लिए अलग-अलग डिश बनाती हैं.

ट्विंकल को इस बार दुख इस बात का है कि उनकी नानी के हाथ का बनाया खाना उन्हें नहीं मिला.

ट्विंकल ने ट्वीट कर बताया कि कैसे उनकी नानी हर साल ईद पर उनके लिए खिचड़ी बनाती थीं और उन्हें ईदी दिया करती थीं, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने खाने की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम ईद पर मुश्किल से ही बिरयानी बनाया करते थे. हमारे घर हमेशा नानी की बनाई खिचड़ी खाई जाती थी और उनसे सजे हुए लिफाफों की ईदी ली जाती थी. इस साल उनके बिना हमारे दिल और टेबल बहुत खाली हैं.'

बता दें कि ट्विंकल की नानी बेट्टी कपाडिया का दिसम्बर 2019 में निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details